
बीकानेर।शहर में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। एसपी मेडिकल कॉलेज की कोरोना लैब से आई ताजा रिपोर्ट में 37 सैंपलों में से 4 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल 27 केस सामने आ चुके हैं।चिंता की बात यह है कि अब जीएनएम बॉयज हॉस्टल में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। पॉजिटिव पाए गए मरीजों में हॉस्टल का एक छात्र भी शामिल है। इससे पहले गल्र्स हॉस्टल की 10 छात्राएं संक्रमित हो चुकी हैं।सीएमएमएचओ डॉ पुखराज साध ने बताया कि वर्तमान में कोरोना का वायरस सामान्य जुकाम और खांसी जैसे लक्षण दे रहा है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने और भीड़भाड़ से बचने की अपील की है।गुरुवार को मेडिसिन ओपीडी में मरीजों की संख्या 1000 पार कर गई, जिनमें अधिकांश को खांसी, बुखार और सर्दी की शिकायत थी। इसके अलावा उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है।स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है और संक्रमितों की कांटैक्ट ट्रेसिंग व निगरानी की जा रही है।