Share on WhatsApp

बीकानेर: विवि में नौकरी दिलाने के नाम पर 65 लाख की ठगी, फर्जी जॉइनिंग लिस्ट से खुला राज//

बीकानेर: विवि में नौकरी दिलाने के नाम पर 65 लाख की ठगी, फर्जी जॉइनिंग लिस्ट से खुला राज//

बीकानेर। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और एलडीसी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि खुद को कृषि विश्वविद्यालय में सहायक अधिकारी बताने वाला ठग तनवीर लोहिया और उसके चालक श्रवण पुरोहित ने विनोबा बस्ती सहित अन्य क्षेत्रों के युवाओं से करीब 65 लाख रुपये की ठगी की। मामला सामने आने के बाद सदर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को राउंडअप कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, तनवीर लोहिया ने कृषि विवि में नौकरी दिलाने का लालच देकर कई युवाओं से मोटी रकम वसूली। उसने न केवल फर्जी नियुक्ति पत्र दिए, बल्कि एक फर्जी जॉइनिंग लिस्ट भी जारी कर दी, जिससे युवाओं को झूठा भरोसा हो गया कि उनकी सरकारी नौकरी लग गई है। लेकिन जब यह युवक जॉइनिंग के लिए कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे तो सच्चाई सामने आ गई। विवि प्रशासन ने स्पष्ट किया कि न तो ऐसी कोई भर्तियां हुई हैं और न ही कोई लिस्ट जारी की गई है।

इसके बाद ठगे गए युवकों ने पुलिस से संपर्क किया। सदर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तनवीर लोहिया और उसके चालक श्रवण पुरोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से दर्जनों युवाओं को झांसे में लेकर लाखों की रकम वसूली।

इस प्रकरण को लेकर भाजपा नेता रमेश सियोता ने भी पीड़ितों के पक्ष में आगे आते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि ठगी का शिकार बनने वालों की कुल संख्या कितनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *