
बीकानेर। नकली खाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई के बाद अब राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने नकली बीज माफियाओं के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को मंत्री मीणा ने बीकानेर के करणी औद्योगिक क्षेत्र में कृषि विभाग, स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के साथ औचक निरीक्षण कर कई बीज भंडारण इकाइयों पर छापेमारी की।निरीक्षण के दौरान कई इकाइयों में बिना वैध लाइसेंस के बीज स्टॉक किए जाने का खुलासा हुआ। साथ ही, खराब गुणवत्ता वाले बीज और फर्जी ब्रांडिंग की गतिविधियां भी सामने आईं। मौके से लिए गए बीजों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।मंत्री मीणा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वे कांग्रेस के कबाड़ों की जांच कर रहे हैं और सचिन पायलट जैसे नेताओं को किसान का बेटा होने के नाते शर्म आनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार किसानों के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने चेतावनी दी कि पंजाब से सटे क्षेत्रों में नकली बीज और खाद की सप्लाई रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे और दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा।इस कार्रवाई से बीकानेर समेत प्रदेश के कृषि क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। किसानों ने मंत्री के इस सख्त रुख का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इस तरह के और भी अभियान चलाकर उन्हें गुणवत्तायुक्त बीज और खाद उपलब्ध कराई जाएगी।राज्यभर में आने वाले दिनों में ऐसे और भी छापों की संभावना जताई जा रही है, जिससे नकली बीज और खाद के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।