
बीकानेर। विनायक स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी बीकानेर और थंडरबोल्ट शूटिंग एकेडमी अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 20 से 23 जून 2025 तक शिवबाड़ी स्थित लालेश्वर महादेव मंदिर परिसर की महाराजा करणीसिंह शूटिंग रेंज में आयोजित होगी। आयोजन को लेकर जिला मुख्यालय पर जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक, अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज एवं प्रशिक्षक अधिराज सिंह ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि यह आयोजन महाराजा डॉ. करणीसिंह की स्मृति में समर्पित होगा, जिन्होंने शूटिंग के क्षेत्र में बीकानेर को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई।
*चार दिवसीय थंडरबोल्ट शूटिंग* चैंपियनशिप में देशभर के विभिन्न राज्यों से 500 से अधिक निशानेबाजों के शामिल होने की संभावना है। प्रतियोगिता में सब-जूनियर, अंडर-12, यूथ, जूनियर और सीनियर वर्गों में पुरुष एवं महिला वर्ग की पिस्टल और राइफल श्रेणियों की 10 मीटर रेंज स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। विजेताओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों के साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।प्रतियोगिता का उद्घाटन 20 जून को प्रातः 9 बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक सिद्धि कुमारी शिरकत करेंगी। इस अवसर पर ब्रिगेडियर अतुल तथा शिवबाड़ी के अधिष्ठाता विमर्शानंद महाराज भी मौजूद रहेंगे।
प्रतियोगिता के समापन दिवस 23 जून को चार श्रेणियों में चैंपियन ऑफ चैंपियन्स ट्रॉफी दी जाएगी, जिसमें नकद पुरस्कार भी शामिल हैं। अधिराज सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता बीकानेर के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगी और महाराजा करणीसिंह की विरासत को जीवंत रखने का एक सशक्त प्रयास होगा।