
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में देर रात एक फल विक्रेता पर मिर्ची डालकर हमला करने और नकदी व सोने की चेन लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सुजानदेसर निवासी भवानीशंकर सांखला रोजाना की तरह जस्सूसर गेट स्थित अपनी फल दुकान से रात करीब 10 बजे घर लौट रहे थे। रास्ते में लेघा बाड़ी के पास पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया।पीड़ित भवानीशंकर के अनुसार, उसके ससुराल पक्ष के लक्ष्मण भाटी, देवकिशन, हेमन्त और जवाई दिनेश समेत कुछ लोगों ने पहले उसकी आंखों में मिर्ची झोंकी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद हमलावरों ने डंडों और सरियों से उसकी बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान भवानीशंकर की जेब से 35,250 रुपये नकद और गले से सोने की चेन भी छीनकर आरोपी फरार हो गए।घायल अवस्था में भवानीशंकर मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन आरोपियों ने उस पर कोई रहम नहीं किया। परिजनों की सूचना पर उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है।
इस मामले में पीड़ित के भाई भरत सांखला ने गंगाशहर थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। भरत ने आरोप लगाया कि लक्ष्मण भाटी ने भवानीशंकर को धमकी दी थी कि अगर वह इस इलाके में दोबारा दिखा तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।