
बीकानेर। जिले के नोखा कस्बे के भाटों के बास क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दो युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए। देखते ही देखते टंकी के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला नोखा के बागड़ी अस्पताल में हाल ही में हुई एक डिलीवरी में लापरवाही से जुड़ा है, जिसमें एक नवजात की मौत हो गई थी। परिजन इस घटना के विरोध में पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं और आरोप है कि अब तक प्रशासन व पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।टंकी पर चढ़े युवकों में मृत नवजात की मां का भाई और मामा शामिल हैं। दोनों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वे नीचे नहीं उतरेंगे। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते नवजात की जान गई, लेकिन प्रशासन ने अब तक दोषियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया।मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को नीचे उतरने के लिए मनाने की कोशिश की, वहीं धरनास्थल पर भी परिजनों और ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी है। पीड़िता के परिवार ने मांग की है कि दोषी चिकित्सा स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए।