Share on WhatsApp

बीकानेर: होटल में अनैतिक गतिविधियों का भंडाफोड़, तीन युवतियां समेत कई पकड़े गए

बीकानेर: होटल में अनैतिक गतिविधियों का भंडाफोड़, तीन युवतियां समेत कई पकड़े गए

बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के उदासर इलाके में स्थित मलवाना होटल में अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की। यह कार्रवाई सोमवार रात स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत के बाद की गई।बताया जा रहा है कि होटल में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं, जिसकी जानकारी आसपास के मोहल्लेवासियों ने कई बार पुलिस को दी थी। आखिरकार ग्रामीणों की गंभीरता और दबाव के चलते पुलिस हरकत में आई और थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार के नेतृत्व में टीम ने होटल पर छापा मारा।

मौके से तीन युवतियां और कुछ युवक मिले, जिन्हें पुलिस ने शांति भंग करने की आशंका में आईपीसी की धारा 151 के तहत हिरासत में लिया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में बीकानेर के पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर को भी शिकायत दी थी, जिसके बाद इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की गई।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और होटल संचालक से भी पूछताछ की जा रही है कि किन परिस्थितियों में यह गतिविधियां संचालित हो रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com