
बीकानेर। शहर में झपटमारी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला कोटगेट थाना क्षेत्र का है, जहां हरियाणा होटल के पीछे गली नंबर 8 में देर रात दो बाइक सवार युवकों ने एक राह चलते व्यक्ति का मोबाइल झपट लिया और फरार हो गए।यह वारदात रविवार रात करीब 8:48 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित व्यक्ति घर के बाहर टहल रहा था, तभी पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आए और अचानक उसका मोबाइल फोन छीनकर तेजी से भाग निकले। अचानक हुई इस घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी मदद से पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है। पीड़ित युवक ने गकोटगेट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपियों की पहचान की जा रही है।