
बीकानेर।जिले के खाजूवाला क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब भागवत कथा सुनने जा रही महिलाओं से भरी एक एसी बस में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि चालक की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से सभी महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, आनंदगढ़ ग्राम पंचायत के मुस्लिम जोड़ी गांव में चल रही भागवत कथा में शामिल होने के लिए करीब 50 से अधिक महिलाएं बस में सवार होकर जा रही थीं। इसी दौरान चक 28 के जेडी के पास बस में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।प्रत्यक्षदर्शी विकास नाई ने बताया कि आग लगते ही चालक ने तुरंत बस को रोका और सभी महिलाओं को बाहर निकाला। परिचालक बलराम नाई ने भी तत्परता दिखाते हुए बैटरी के तार उखाड़कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने देखते ही देखते बस के पिछले हिस्से को पूरी तरह चपेट में ले लिया।सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। आग इतनी भीषण थी कि दूर-दूर तक धुएं का गुब्बार नजर आ रहा था।
*शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका, जांच जारी*
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक परिवहन वाहनों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।