


बीकानेर। गजनेर रोड -कोडमदेसर क्षेत्र में शनिवार रात करीब 9 बजे आकाश में एक सीध में चलती हुई चमकदार वस्तुएं दिखाई दीं। इन रहस्यमयी रोशनी की धाराओं को देखकर लोग घबरा गए और इसे ड्रोन हमला समझ बैठे। भय के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए और पुलिस थानों में लगातार फोन करने लगे।
जल्द ही पुलिस और इंटेलिजेंस विभाग सक्रिय हुआ और जांच के बाद बताया गया कि यह कोई ड्रोन हमला नहीं बल्कि अमेरिकी कंपनी स्पेसएक्स द्वारा छोड़े गए स्टारलिंक सैटेलाइट्स थे। ये सैटेलाइट्स धरती से लगभग 550 किमी ऊपर लो अर्थ ऑर्बिट में 450 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलते हैं।पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी भी उस समय अपने फार्महाउस पर मौजूद थे और उन्होंने भी इस दृश्य को देखकर बीकानेर के आईजी ओमप्रकाश को सूचना दी। इसके बाद खुफिया विभाग ने त्वरित कार्रवाई कर जानकारी जुटाई और पुष्टि की कि यह स्टारलिंक का सामान्य मूवमेंट है। बताया जा रहा है कि स्टारलिंक के 7,000 से अधिक सैटेलाइट वर्तमान में कार्यरत हैं और इनकी संख्या आने वाले वर्षों में 40,000 तक पहुंच सकती है। भारत में जल्द ही स्टारलिंक समेत अन्य सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनियां अपनी इंटरनेट सेवाएं शुरू करने वाली हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में इस तकनीक के आने से इंटरनेट की पहुंच दूर-दराज क्षेत्रों तक भी संभव हो सकेगी। फिलहाल, बीकानेर सहित अन्य क्षेत्रों में नागरिकों से अपील की गई है कि वे सैटेलाइट मूवमेंट को लेकर भयभीत न हों।