


बीकानेर । जिले के नापासर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक पापड़ फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग इतनी तेज थी कि फैक्ट्री में रखा करीब 5 क्विंटल पापड़ और एक मारुति वैन पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना नगर पालिका के पीछे स्थित पापड़ फैक्ट्री में हुई, जहां सुबह-सुबह लोगों ने फैक्ट्री से धुआं उठता देखा। कुछ ही देर में आग की लपटें भी नजर आने लगीं।घटना की सूचना मिलते ही फैक्ट्री मालिक, स्थानीय ग्रामीण और नापासर पुलिस मौके पर पहुंचे। हालांकि, तब तक आग ने पूरे गोदाम और वहां खड़ी एक वैन को अपनी चपेट में ले लिया था। प्रशासन और पुलिस ने हालात का जायजा लिया, लेकिन आग पर काबू पाने तक भारी नुकसान हो चुका था।फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच जारी है और प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।