


बीकानेर। जिले के नोखा क्षेत्र से एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां नकाबपोश बदमाशों ने एक जेवरात व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित देवाराम सोनी अपनी दुकान बंद कर नोखा गांव बाईपास से घर लौट रहा था, तभी दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उसे धक्का देकर उसका बैग छीन लिया।
बताया जा रहा हैं कि व्यापारी के बैग में करीब 35 ग्राम सोना और 3 किलो चांदी के जेवरात थे, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।फिलहाल अज्ञात लुटेरों की तलाश में पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। देर रात पीड़ित ज्वेलर्स देवाराम सोनी और स्वर्णकार समाज के कई सदस्य नोखा थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।लूट की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।