


बीकानेर। शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी में दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो बिजली के ट्रांसफॉर्मरों में अचानक आग भड़क गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली निगम और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही एक ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह जलकर राख हो गया, जबकि दूसरे को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने से पहले बुझा लिया गया।घटना के चलते पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे लोगों को गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गनीमत रही कि यह हादसा व्यस्त सड़क पर हुआ, फिर भी कोई जनहानि नहीं हुई। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अत्यधिक तापमान के चलते ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की आशंका है।
प्रशासन और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने में जुट गए।