Share on WhatsApp

बीकानेर: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ती ड्रोन गतिविधियों को लेकर बीएसएफ का जागरूकता अभियान, गांवों में जाकर  डेमो के साथ अलर्ट रहने की अपील

बीकानेर: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ती ड्रोन गतिविधियों को लेकर बीएसएफ का जागरूकता अभियान, गांवों में जाकर डेमो के साथ अलर्ट रहने की अपील

बीकानेर ‌।पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के चलते पाकिस्तान बौखला गया है और अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन गतिविधियों में इजाफा कर रहा है। इसी संदर्भ में मंगलवार को बीएसएफ इंटेलिजेंस बीकानेर के डिप्टी कमांडेंट श्री महेश चंद जाट ने गांव 12 KND का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद किया और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने सरपंच श्री विजय सिंगर एवं ग्रामवासियों को ड्रोन से उत्पन्न खतरों के प्रति सतर्क किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पड़ोसी देश से ड्रोन की घुसपैठ और बढ़ सकती है, जिसके लिए ग्रामीणों को हमेशा सतर्क रहना होगा। यदि कोई संदिग्ध वस्तु या ड्रोन जैसी चीज दिखाई दे, तो तुरंत बीएसएफ इंटेलिजेंस को सूचित करें। ऐसी वस्तु को छूने या उसके पास जाने से बचें।डिप्टी कमांडेंट ने मौके पर ड्रोन उड़ाकर ग्रामीणों को लाइव डेमो भी दिखाया ताकि वे उसकी बनावट, आवाज और गतिविधियों को पहचान सकें। साथ ही, उन्होंने साइबर हमलों, सोशल मीडिया फ्रॉड एवं ऑनलाइन ठगी से बचाव के तरीके भी बताए। उन्होंने लोगों से किसी भी अज्ञात लिंक, कॉल या मैसेज से सतर्क रहने की अपील की।इस जागरूकता अभियान में बीएसएफ के वीडियो सुरेश कुमार, बीओपी खानुवाली के कंपनी कमांडर श्री विवेक कुमार (असिस्टेंट कमांडेंट, 140 बटालियन) एवं इंटेलिजेंस ब्रांच के इंस्पेक्टर अजय पांडेय भी उपस्थित रहे।

यह अभियान न केवल सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि ग्रामीणों को जागरूक कर राष्ट्रीय सुरक्षा में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *