
बीकानेर। प्रदेश के सभी सीमावर्ती इलाकों में हालात अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। सीजफायर के ऐलान के बाद आज से सभी सीमावर्ती जिलों में स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान खोल दिए गए हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते सीमावर्ती जिलों में शैक्षणिक संस्थानों को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था। सोमवार रात इस आदेश को वापस ले लिया गया। आज से हवाई उड़ानें भी अपने नियमित समय से संचालित होंगी। बाजारों पर से प्रतिबंध कल ही हटा लिया गया था। रेल व बस सेवाओं को भी अब पूरी तरह बहाल किया जा चुका है। बीकानेर, जैसलमेर व जोधपुर में नागरिक उड़ानों के लिए हवाई अड्डा खोल दिया गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अनुसार देश भर में 32 एयरपोर्ट 15 मई तक के लिए बंद किए गए थे। इसमें राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर के एयरपोर्ट शामिल थे।प्रदेश में अब स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां भी शुरू होने वाली हैं, ऐसे में कई जिलों में पर्यटकों की आवजाही भी बढ़ेगी। इस लिहाज से भी परिवहन के साधनों का बहाल होना बाजार के लिए अच्छा है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार ड्रोन हमलों और गोलाबारी के चलते 10 मई को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने 14 मई तक के लिए 32 हवाई अड्डों से विमानों का संचालन बंद कर दिया था। इनमें राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर के अलावा अन्य राज्यों में उधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुरा, बठिंडा, भुज, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जम्मू, जामनगर, कांडला, कांगड़ा, केशोद, किशनगढ़, कुल्लू-मनाली, लेह, लुधियाना, मुद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट, सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई शामिल थे।