Share on WhatsApp

बीकानेर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट का कहर: 6 की मौत, 8 घायल, 21 दुकानें तबाह; मलबा हटाने में जुटी टीमें

बीकानेर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट का कहर: 6 की मौत, 8 घायल, 21 दुकानें तबाह; मलबा हटाने में जुटी टीमें

बीकानेर। शहर के सबसे व्यस्त माने जाने वाले कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को मदान मार्केट में हुए भीषण गैस सिलेंडर ब्लास्ट ने कोहराम मचा दिया। मदान मार्केट स्थित एक दुकान में गैस सिलेंडर फटने से हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।हादसे के बाद पूरे बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि बाजार की पहली मंजिल की छत भरभरा कर गिर गई और दर्जनों लोग मलबे में दब गए। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और पुलिस की संयुक्त टीमों ने तीन और शव मलबे से निकाले, जिनकी पहचान देशनोक निवासी किशन, सोनू और रामस्वरूप के रूप में की गई है।

 

*21 दुकानें पूरी तरह ध्वस्त*

ब्लास्ट के कारण मदान मार्केट की कुल 21 दुकानें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। दुकानदारों का कहना है कि धमाके के साथ ही आग लग गई, जिससे कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्लास्टिक की सामग्री जलकर राख हो गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

 

*प्रशासन की कार्रवाई*

घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टया किसी दुकानदार की लापरवाही से एलपीजी सिलेंडर में धमाका होने की आशंका जताई जा रही है।

 

*चश्मदीद बोले – धुएं के गुबार में कुछ नजर नहीं आया*

घटनास्थल के पास मौजूद एक दुकानदार ने बताया,धमाका इतना जोरदार था कि कुछ समझ ही नहीं आया। चारों तरफ धुआं ही धुआं था, लोगों की चीख-पुकार मच गई थी। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि राहत कार्य शुरू होने में शुरुआती देरी हुई, जिससे घायलों की हालत और बिगड़ गई।

 

*राहत और मुआवजे की मांग*

स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है। वहीं मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।फिलहाल इलाके को सील कर दिया गया है और राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *