
बीकानेर। जिले के खाजूवाला उपखंड के पूगल थाना क्षेत्र में स्थित करणीसर भाटियान गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर बरजू गांव की ओर रेतीले धोरों में एक मिसाइल या बम जैसी संदिग्ध वस्तु मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।ग्रामीणों के अनुसार देर रात अचानक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी थी, जिसके बाद सुबह धोरों में उक्त वस्तु के टुकड़े बिखरे मिले। घटनास्थल के आसपास करीब 1 किलोमीटर के दायरे में टुकड़े फैले हुए हैं और रेतीली जमीन में दो जगह गहरे गड्ढे भी देखे गए हैं, जिससे धमाके की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है।सूचना मिलते ही पूगल थानाधिकारी पवन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन चलाया। वहीं, पूगल SDM राजेंद्र भींचर और तहसीलदार दिव्या बिश्नोई भी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को भेज दी है।गनीमत यह रही कि बम नुमा वस्तु गांव और बिजली लाइन से दूर गिरी, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।वर्तमान में खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला और SDM राजेंद्र भींचर के नेतृत्व में पूगल पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। ग्रामीणों से सावधानी बरतने और किसी भी संदिग्ध वस्तु को न छूने की अपील की गई है।