
बीकानेर। भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाके बीकानेर में सुरक्षा के मद्देनज़र हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में बुधवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। साथ ही, स्कूलों में चल रही परीक्षाएं भी तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई हैं।जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रामगोपाल शर्मा ने जानकारी दी कि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की छुट्टी रहेगी, लेकिन शिक्षकों और अन्य स्टाफ को समयानुसार उपस्थित रहना होगा। अभिभावकों में अचानक छुट्टी की सूचना से अफरा-तफरी मच गई, कई लोग बिना सूचना के बच्चों को स्कूल छोड़ने पहुँच गए, जहां स्कूल प्रशासन ने उन्हें अवकाश की जानकारी दी।इन दिनों परीक्षाएं चल रही थीं, जिनमें बुधवार की परीक्षा रद्द कर दी गई है और गुरुवार की परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। प्रशासन से निर्देश मिलने के बाद ही आगे की परीक्षाओं पर निर्णय लिया जाएगा।बीकानेर की पाकिस्तान से सटी सीमा को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती इलाकों में मॉक ड्रिल की योजना बनाई गई है। इसी के चलते जिले के एयरपोर्ट और अन्य संवेदनशील स्थानों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। साथ ही, सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियाँ भी रद्द कर दी गई हैं और उन्हें मुख्यालय न छोडने के साथ तत्काल ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और आमजन से अफवाहों से बचने व शांति बनाए रखने की अपील की गई है।