Share on WhatsApp

बीकानेर: 54 साल बाद देश में फिर गूंजेंगे सायरन,कल होगी अभूतपूर्व मॉक ड्रिल, नागरिकों को सिखाया जाएगा हवाई हमले से बचाव

बीकानेर: 54 साल बाद देश में फिर गूंजेंगे सायरन,कल होगी अभूतपूर्व मॉक ड्रिल, नागरिकों को सिखाया जाएगा हवाई हमले से बचाव

बीकानेर। पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के बीच केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने संभावित हमले की स्थिति में देश के क ई राज्यों में सात म ई को मॉकड्रिल करने का फैसला लिया है । इनमें राजस्थान के 27शहरो के नाम है।केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर हो रही इस सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की बीकानेर में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने खुद मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सिविल डिफेंस कार्यालय में तैयारियों की समीक्षा की।शहर के 10 प्रमुख स्थानों पर सायरन लगे हुए हैं। इस सभी सायरनों का परीक्षण किया गया ताकि आम लोगों को हमले की स्थिति में सतर्क किया जा सके। चालू 54 साल बाद एक ऐतिहासिक पल लौटने जा रहा है। कल पूरे भारत में एकसाथ मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी, जिसमें हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजेंगे। इसके अलावा अचानक बिजली बंद कर दी जाएगी ताकि रात के समय हवाई हमले की स्थिति में शहर को दुश्मन की नजर से छिपाया जा सके। यह तकनीक आखिरी बार 1971 की बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के समय इस्तेमाल हुई थी। हाई रिस्क इलाकों से लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाने का अभ्यास किया जाएगा, जिससे वास्तविक स्थिति में आने वाली रुकावटों को पहचाना जा सके। नागरिकों को युद्ध जैसी आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। गौरतलब है कि भारत-पाक संबंधों में बढ़ते तनाव के बीच यह अभ्यास हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सायरन के बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने और आपदा की स्थिति में जरूरी कदम उठाने की प्रक्रिया सिखाई जाएगी।कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा, “जो भी निर्देश मिलेंगे, उनकी शत-प्रतिशत पालना की जाएगी।वहीं SP कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया, सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी टीम सतर्क है।

बाइट नम्रता वृष्णि,जिला कलेक्टर बीकानेर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *