
बीकानेर । सदर थाना क्षेत्र के ढोला मारू इलाके में रविवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब तेज रफ्तार एक कार यातायात शाखा के लोहे के बैरिकेड से टकरा गई और अनियंत्रित का बेरिकेड को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई। कार में सवार दो युवक नशे की हालत में थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार का एक टायर बैरिकेड में फंस गया था, जिससे वह बैरिकेड को दूर तक घसीटती चली गई। वहीं, पास ही मौजूद फास्ट फूड गाड़ियों पर खड़े लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार को रुकवाया।घटना की सूचना पर सदर थाना थानाप्रभारी दिगपाल सिंह चारण मौके पर पहुंचे। हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई है। दोनों युवकों को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है और कार को मौके से हटवा दिया गया है।गौरतलब है कि बेरिकेड के पास सड़क पर रोशनी की व्यवस्था नहीं है, जिससे वहां हमेशा अंधेरा पसरा रहता है। स्थानीय लोग पहले भी इस संबंध में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ है। अंधेरे और लापरवाही के चलते इस इलाके में लगातार हादसों की आशंका बनी रहती है।