Share on WhatsApp

बीकानेर: नशे की लत ने बेटे को बना दिया अपराधी, माँ से 15 लाख के गहने  लूटकर भागा,पुलिस ने पकड़ा

बीकानेर: नशे की लत ने बेटे को बना दिया अपराधी, माँ से 15 लाख के गहने लूटकर भागा,पुलिस ने पकड़ा

बीकानेर। ज़िले में नशे की गिरफ्त में आकर बर्बादी की राह पर चल पड़े एक युवक ने सभी मानवीय रिश्तों की सीमाएं तोड़ते हुए अपनी ही माँ को चाकू दिखाकर घर के कीमती गहने लूट लिए और फरार हो गया। इस गंभीर मामले की जानकारी भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया ने पुलिस को दी।सूचना मिलते ही एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश पर पुलिस ने रातभर की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस को आरोपी के कुछ दोस्तों से भी जानकारी जुटाने में मदद मिली। जांच में पता चला कि युवक ने पंद्रह लाख रुपए में गहने बेचने की डील तय कर ली थी, लेकिन पुलिस ने सौदे के बहाने उसे लालच देकर फँसाया और मौके पर दबिश दी।इस सफल कार्रवाई में भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया की भूमिका अहम रही। उन्होंने कहा कि एसपी कावेंद्र सिंह सागर के सक्रिय सहयोग से पुलिस ने युवक को काबू में लिया। उन्होंने इस घटना को समाज के लिए एक चेतावनी बताते हुए कहा कि नशे की लत युवाओं को अपराध की ओर धकेल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *