Share on WhatsApp

बीकानेर:  बाइक सवार चार युवकों को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, टक्कर के बाद सिर धड़ से अलग,सड़क पर बिखरे शवों के टुकड़े,ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

बीकानेर: बाइक सवार चार युवकों को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, टक्कर के बाद सिर धड़ से अलग,सड़क पर बिखरे शवों के टुकड़े,ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

बीकानेर। बीकानेर-जयपुर हाईवे पर बुधवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही बाइक पर सवार चार दोस्तों को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया और शवों के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। हादसा रात करीब 2 बजे हेमासर के पास हुआ।इस दुर्घटना में रेवंतराम (17) पुत्र भगवानाराम मेघवाल, जीतूराम (18) पुत्र अर्जुनराम मेघवाल

नेमीचंद (17) पुत्र कानाराम मेघवाल की मौत हो गई जबकि रामलाल (18) पुत्र छोटूराम मेघवाल का बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि जामसर थाना क्षेत्र केगांव गैरसर के रहने वाले रेवंतराम अपने चचेरे भाई रामलाल और पड़ोसी जीतूराम के साथ बुधवार देर शाम घर से निकला था। उन्होंने अपने दोस्त नेमीचंद को साथ लिया और श्रीडूंगरगढ़ गए, जहां उन्होंने होटल में खाना खाया। रात करीब 2 बजे जब वे वापस लौट रहे थे, तब किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

 

*टक्कर के बाद जोरदार धमाका, खेतों में काम कर रहे लोग पहुंचे मौके पर*

 

टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग भी आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। खेतों में रखवाली कर रहे लेखराम सायच, सुल्तान दईया, लालचंद सिंवर और राजू पारीक घटनास्थल पर पहुंचे तो सड़क पर शवों के टुकड़े बिखरे मिले। उन्होंने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी।चारों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे उनकी जान बचने की कोई संभावना नहीं रही। हादसे वाली जगह पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं होने से टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने में दिक्कत हो रही है। पुलिस हाईवे के टोल प्लाजा और आसपास के इलाकों में लगे कैमरों की जांच कर रही है।

 

*हादसे ने पूरे गांव को किया गमगीन*

 

गुरुवार सुबह जब तीनों युवकों के शव श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में पहुंचे, तो उनके परिवारों में कोहराम मच गया। गांव में मातम पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com