Share on WhatsApp

बीकानेर: दर्दनाक हादसा,ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचला,20 मीटर तक घसीटते ले गया ट्रक ड्राइवर, सीसीटीवी आया सामने

बीकानेर: दर्दनाक हादसा,ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचला,20 मीटर तक घसीटते ले गया ट्रक ड्राइवर, सीसीटीवी आया सामने

बीकानेर। जिले के नोखा थाना इलाके में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचल दिया। ट्रक 20 मीटर तक बाइक को घसीटता ले गया, जिससे मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा चरकड़ा गांव के पास हुआ।

*सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ हादसा*

इस भयावह हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें ट्रक को बाइक को सामने से टक्कर मारते देखा जा सकता है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

 

*ससुराल से लौटते समय हुआ हादसा*

 

कार्यवाहक नोखा थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि नागौर के देह गांव निवासी मांगीलाल (45) पुत्र धूड़ाराम मंगलवार सुबह अपनी मां शांति (60) के साथ बाइक से नोखा गए थे। वे अपनी बहन और बेटी के ससुराल गए थे, जिनकी शादी एक ही परिवार में हुई थी। शाम को लौटते समय चरकड़ा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

 

*ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत*

 

ट्रक की टक्कर से मांगीलाल और उनकी मां शांति ट्रक के नीचे आ गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची नोखा पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

 

*ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस*

 

हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। फुटेज के आधार पर ट्रक और उसके चालक की पहचान की जा रही है।

 

*मजदूरी कर परिवार चलाते थे मांगीलाल*

 

मांगीलाल मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके पिता धूड़ाराम दृष्टिहीन हैं। मांगीलाल के तीन बेटियां और एक बेटा है। परिवार पर अचानक आई इस त्रासदी के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं इस हादसे की खबर के बाद मृतक के गांव में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com