Share on WhatsApp

केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का बीकानेर दौरा: वन नेशन-वन इलेक्शन को बताया समय की जरूरत, राहुल गांधी पर कसा तंज

केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का बीकानेर दौरा: वन नेशन-वन इलेक्शन को बताया समय की जरूरत, राहुल गांधी पर कसा तंज

बीकानेर। केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अपने बीकानेर दौरे के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा कोचिंग संस्थानों पर नियंत्रण के प्रस्ताव को सही दिशा में उठाया गया कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे कोचिंग क्षेत्र में सुधार आएगा और छात्रों को बेहतर वातावरण मिलेगा।

 

इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के गुजरात में दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मेघवाल ने तंज कसते हुए कहा कि “राहुल गांधी को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता, वे खुद अपनी पार्टी के नेताओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं।”

 

वन नेशन-वन इलेक्शन पर दिया बड़ा बयान

देश में एक साथ चुनाव कराने की नीति पर चर्चा करते हुए मेघवाल ने कहा कि “वन नेशन-वन इलेक्शन समय की मांग है और इससे देश को व्यापक स्तर पर लाभ होगा। इससे चुनावी खर्च में कटौती होगी, प्रशासनिक संसाधनों की बचत होगी और नीति-निर्माण में स्थिरता आएगी।”

 

गुजरात चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत का दावा

गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर मेघवाल ने विश्वास जताया कि भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस के नेता खुद अपनी पार्टी पर भाजपा से मिले होने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन सच यह है कि राहुल गांधी की बातों को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता।”मेघवाल के इस बयान के साथ ही आगामी चुनावों और राजनीतिक नीतियों को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

बाइट अर्जुन राम मेघवाल, केन्द्रीय कानून मंत्री।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com