
बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक ट्रक ड्राइवर ने बीच रास्ते में आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार,जोधपुर के शेरगढ़ निवासी मृतक उम्मेद सिंह ने अपने ट्रक को ढाबे पर खड़ा किया और ढाबे के पास के पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।घटना जैसलमेर-जोधपुर बाईपास के पास हुई, जहां राहगीरों ने पेड़ से लटकी हुई बॉडी देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। नाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल नाल थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है, और मामले की जांच जारी है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह कदम उठाने के पीछे क्या कारण थे।