
बीकानेर। पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। जिला विशेष टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50 लाख रुपये की अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्करों की पहचान शिवपुरी लोहावट निवासी रमेश विश्नोई और राजाराम विश्नोई के रूप में हुई है। ये दोनों कार में भारतमाला रोड से आ रहे थे, जिन्हें नापासर थाना क्षेत्र में पकड़ लिया गया। पुलिस को आरोपियों के पास 9 किलो अफीम दूध बरामद हुआ।
*तारानगर और बीकानेर में होनी थी सप्लाई*
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह अफीम बीकानेर और चुरू जिले के तारानगर में किसी अन्य तस्कर को सप्लाई की जानी थी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इसे किसे बेचा जाना था। रमेश विश्नोई पर पहले से भी बीकानेर में एक मुकदमा दर्ज है, और पुलिस दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।
*पुलिस टीम की अहम भूमिका*
इस पूरी कार्रवाई में एएसआई रामकरण सिंह की विशेष भूमिका रही। डीएसटी टीम में हेड कांस्टेबल कानदान सांदू, कांस्टेबल देवेंद्र और नापासर पुलिस शामिल रहीं। पुलिस अब इस नेटवर्क के बाकी तस्करों तक पहुंचने के लिए आगे की जांच में जुटी है।