
बीकानेर । जिले के खाजूवाला के पूगल और डेली तलाई सड़क मार्ग पर रामडा के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई। एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही जेठू सिंह और मुकन सिंह की मौत हो गई, जबकि पृथ्वी सिंह ने इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
*हेलमेट नहीं पहनने से बढ़ी हादसे की गंभीरता*
मृतकों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था, जिससे हादसे की भयावहता और बढ़ गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना पूगल के SHO पवन सिंह, ASI बाबूलाल और हवलदार संदीप मीणा मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने तीनों शवों को पूगल सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।
*हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल*
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है।