Share on WhatsApp

बीकानेर: एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक: बीकानेर रेंज के आठ सब-इंस्पेक्टर निलंबित

बीकानेर। रेंज के आईजी ओमप्रकाश ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक और नकल प्रकरण में विभागीय कार्रवाई करते हुए आठ ट्रेनिंग सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद की गई।निलंबित किए गए सब-इंस्पेक्टरों में श्रीगंगानगर जिले के करणपाल गोदारा, जगराज, मनीष बेनीवाल, श्रवण कुमार, मनीष, अंकित गोदारा, बीकानेर जिले की मंजू बिश्नोई और हनुमानगढ़ जिले की मंजू देवी शामिल हैं। सभी आरोपियों को एसओजी की जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया था।आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि इस मामले में काफी समय से कार्रवाई लंबित थी क्योंकि प्रदेश सरकार और पुलिस मुख्यालय की अनुमति नहीं मिल पाई थी। अब शासन की मंजूरी के बाद बीकानेर रेंज द्वारा यह सख्त कदम उठाया गया है।गौरतलब है कि एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक और नकल का मामला सामने आने के बाद राज्यभर में जांच शुरू की गई थी। बीकानेर रेंज के अलावा जयपुर, उदयपुर और कोटा रेंज में भी ऐसे मामलों में 11 एसआई को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। पुलिस ने यह कार्रवाई विभाग में अनुशासन, भर्ती में पारदर्शिता बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। पेपर लीक प्रकरण ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की छवि को धूमिल किया था, जिसके चलते रेंज के आठ एस आई को निलंबित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *