
बीकानेर।नोखा के सूरपुरा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां डिग्गी में गिरने से 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवलाल पुत्र लक्ष्मणराम कुम्हार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, शिवलाल खेत में पानी के बूस्टर को चालू करने गया था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी की डिग्गी में गिर गया। आसपास के खेत पड़ोसियों,परिजनों ने शिवलाल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल मृतक के शव को बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शिवलाल की मौत के बाद सुरपुरा गांव में शोक की लहर दौड़ गई ह