

बीकानेर। मोहनगढ़ की मंडी में दीपावली की रात बीकानेर निवासी व्यापारी और उसके मुनीम की दोहरी हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। लगातार छह दिन तक बिना रुके चली जांच, 600 किलोमीटर क्षेत्र की पड़ताल और 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह, निवासी पंजाब के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार वारदात के बाद आरोपी व्यापारी की ऑल्टो कार और नगदी लेकर फरार हो गए थे। तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के आधार पर आरोपी की गतिविधियों को ट्रैक करते हुए आखिरकार एसआईटी ने उसे सिरसा, हरियाणा से पकड़ लिया।पुलिस के अनुसार वारदात के बाद आरोपी व्यापारी की ऑल्टो कार और नगदी लेकर फरार हो गए थे। तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के आधार पर आरोपी की गतिविधियों को ट्रैक करते हुए आखिरकार एसआईटी ने उसे सिरसा, हरियाणा से पकड़ लिया।
*यह था मामला*
गौरतलब है कि 20 अक्टूबर की रात मोहनगढ़ कस्बे की मंडी के पास स्थित दुकान में बीकानेर के व्यापारी मदनलाल सारस्वत (45) और उनके मुनीम रेवंतराम (38) की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। दोनों के गले धारदार हथियार से रेते गए थे। अगले दिन सुबह दुकान के बाहर दोनों के शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी।लोगों ने जब पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची टीम ने खून के धब्बे, जूतों के निशान और टायरों के मार्क्स जैसे कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कब्जे में ली गई।