Share on WhatsApp

बीकानेर रेलवे स्टेशन पर एयर स्ट्राइक से मची अफरा-तफरी, बाद में निकली मॉक ड्रिल//

बीकानेर रेलवे स्टेशन पर एयर स्ट्राइक से मची अफरा-तफरी, बाद में निकली मॉक ड्रिल//

बीकानेर। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच बीकानेर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब प्रशासन को सूचना मिली कि पाकिस्तान की ओर से स्टेशन पर एयर स्ट्राइक हुई है। इस ‘हमले’ की खबर मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आरआरटी और राजस्थान पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं।रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जवानों ने स्टेशन परिसर और ट्रेनों में फंसे ‘घायलों’ को बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। घटनास्थल पर कुछ देर के लिए भय का माहौल बन गया और यात्रियों में दहशत फैल गई।हालांकि, थोड़ी देर बाद प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह वास्तविक हमला नहीं था, बल्कि एक मॉक ड्रिल थी। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों की तैयारी और समन्वय को परखना था।प्रशासन ने बताया कि ऐसे अभ्यास समय-समय पर किए जाते हैं ताकि किसी भी वास्तविक आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया दी जा सके। यात्रियों और आमजन से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *