Share on WhatsApp

बीकानेर: रिहा होते ही लूणकरणसर पहुंचे कांग्रेस नेता रामनिवास कूकणा, कहा : आयुष्मान अस्पताल के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा

बीकानेर: रिहा होते ही लूणकरणसर पहुंचे कांग्रेस नेता रामनिवास कूकणा, कहा : आयुष्मान अस्पताल के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा

बीकानेर। आयुष्मान हार्ट हॉस्पिटल के खिलाफ चल रहे आंदोलन में गिरफ्तार किए गए कांग्रेस नेता रामनिवास कूकणा, कृष्ण गोदारा और हरीराम गोदारा सहित कुल 11 लोगों को बीकानेर सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई है। करीब छह दिन बाद रिहा हुए सभी नेताओं को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बीछवाल केंद्रीय कारागार से रिहा होने के बाद रामनिवास कूकणा सीधे लूणकरणसर पहुंचे, जहां सूरतगढ़ से उनके समर्थन में पैदल मार्च कर रहे छात्र पहले से मौजूद थे। कूकणा ने घर जाने के बजाय सीधे छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान रोझा चौराहे पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर थाना अधिकारी गणेश कुमार विश्नोई सहित पुलिस जाप्ता तैनात रहा।रामनिवास कूकणा ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा हमारे शांतिपूर्ण चल रहे आंदोलन को कुचलने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया हम पर झूठे मुकदमे लगाकर हमें जेल भेज दिया। लेकिन हमारा आंदोलन न्याय के लिए था और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान हॉस्पिटल और उसके डॉक्टर बी.एल. स्वामी के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा।आपको बता दें कि रामनिवास कूकणा सहित 11 लोगों को सेशन कोर्ट ने कल ही जमानत दी है।

मामले में एडवोकेट रामरतन गोदारा ने पैरवी की और कूकणा सहित सभी 11 आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com