Share on WhatsApp

बीकानेर में 16 मई को निकलेगी तिरंगा यात्रा, सेना के सम्मान में जुटेगा पूरा शहर

बीकानेर में 16 मई को निकलेगी तिरंगा यात्रा, सेना के सम्मान में जुटेगा पूरा शहर

बीकानेर।भारतीय जनता पार्टी संभाग कार्यालय में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ और देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने की। बैठक में मुख्य वक्ता पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया मौजूद रहे।बैठक में निर्णय लिया गया कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में आतंकियों की कमर तोड़ने की कार्यवाही के समर्थन और सेना के मनोबल को बढ़ाने के लिए “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक” बैनर तले भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।अरुण चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया कि यह तिरंगा यात्रा किसी राजनीतिक उद्देश्य के लिए नहीं, बल्कि भारतीय सेना के प्रति सम्मान और समर्थन व्यक्त करने के लिए आयोजित की जा रही है। यह यात्रा संभाग, जिला और विधानसभा क्षेत्र स्तर पर निकाली जाएगी, जिसमें आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

प्रदेश मंत्री व संभाग समन्वयक विजेंद्र पूनिया ने कहा कि यह यात्रा पूरी तरह से गैर-राजनीतिक होगी और इसमें सभी राजनीतिक दलों के साथ-साथ समाज के हर वर्ग जैसे पूर्व सैनिक, उनके परिजन, छात्र, साधु-संत, जनप्रतिनिधि, व्यापारी, बुद्धिजीवी, शैक्षणिक संस्थाएं आदि शामिल होंगे।कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने सेना की कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सेना ने न सिर्फ आतंकियों को करारा जवाब दिया, बल्कि पाकिस्तान को भी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम सैनिकों का सम्मान करेंगे और उनका मनोबल बढ़ाएंगे।शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने जानकारी दी कि यह तिरंगा यात्रा बीकानेर में 16 मई को शाम 4 बजे रत्नबिहारी पार्क से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए शहीद स्मारक पब्लिक पार्क में समाप्त होगी।इस बैठक का मंच संचालन महामंत्री मोहन सुराणा ने किया। कार्यक्रम में बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धी कुमारी और कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *