बीकानेर।चीन द्वारा कब्जा की गई भारत भूमि को मुक्त करवाने हेतु 14 नवंबर 1962 को भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा संकल्प लिया गया था परंतु अभी तक उचित कार्यवाही नहीं हुई है इस संकल्प को स्मरण करवाने हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक माननीय डॉ इंद्रेश कुमार के निर्देशानुसार मंच की बीकानेर ईकाई ने जिला अध्यक्ष दिलीप पुरी के नेतृत्व में स्थानीय सांसद अर्जुन राम मेघवाल, विधि एवं न्याय मंत्री भारत सरकार को ज्ञापन दिया साथ ही विनम्र निवेदन किया कि शीघ्रतिशीघ्र चीन द्वारा कब्जाई भूमि को वापस लाने हेतु संसद में पुरजोर आवाज़ उठाएं, सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने भी मंच के पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया है कि वह इस हेतु मंच की बात को दृढ़ता से संसद में रखेंगे इस अवसर पर मंच की राष्ट्रीय पदाधिकारी सुधा आचार्य, सहसंयोजक प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ युवा विभाग अध्यक्ष मुकेश बन, हरीश भोजक, नृसिंह सेवक, देवेंद्र पुरी, श्रवण कुमार,रामकिशन सिद्ध, मुरली खटोड़ और सुरेश साध सहित अनेक कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे