

बीकानेर। छत्तरगढ़ कस्बे में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। धान मंडी के सामने 70 वर्षीय उमाराम पुत्र दीपाराम का शव चारपाई पर पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि उमाराम रात में अपने पशुओं की रखवाली कर रहा था। सुबह ग्रामीणों ने देखा तो उसका चेहरा प्लास्टिक टेप से बंधा हुआ था जिससे दम घुटने से मौत की आशंका जताई जा रही है।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के बाड़े से करीब 30 से 40 बकरियां चोरी हो गई हैं। मौके पर थानाधिकारी अनिल कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस का मानना है कि हत्या के पीछे पशु चोरी की वारदात जुड़ी हो सकती है।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद होगा।