Share on WhatsApp

बीकानेर: खाकी की मौजूदगी में उड़ी आचार संहिता की धज्जियां,एनएसयूआइ के कार्यक्रम में गहलोत की योजनाओं का हो रहा बखान

बीकानेर। प्रदेश कांग्रेस सचिव रामनिवास कूकणा,एन एस यू आइ के जिला अध्यक्ष कृष्ण गोदारा के नेतृत्व में आज गांधी पार्क से निकलने वाली जन संवाद रैली में जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई। आचार संहिता लगने के बावजूद रैली में शामिल वाहनों पर गहलोत सरकार की योजनाओं के पोस्टर लगाए गए। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन प्रशासन में खलबली मच गई और तुरंत मौके पर सदर थाना पुलिस ने कूकणा को आचार संहिता के दौरान मुख्यमंत्री की योजनाओं के पोस्टर हटाए जाने की हिदायत दी। दरअसल कूकणा जन संवाद रैली को लेकर पहले गांधी पार्क में प्रेस वार्ता रखी गई थी । इसी दौरान गश्त कर रही सदर थाना पुलिस ने पार्क के बाहर मुख्यमंत्री की योजनाओं के पोस्टर लगी गाडियां देखते ही पुलिस ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए वाहनों से ये पोस्टर हटाने को कहा जिससे मामला एकबारगी गर्मा गया। पुलिस की सख्ती देखते हुए सरकार की योजनाओं लगे वाहन आनन-फानन में गाडियों पर लगाए योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लगे वाहनो को वाहन चालक भगा ले गए। मौके पर मौजूद सदर थाने के उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के पोस्टर लगे वाहन चालक को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है। वाहन चालकों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगीबीकानेर। प्रदेश कांग्रेस सचिव रामनिवास कूकणा,एन एस यू आइ के जिला अध्यक्ष कृष्ण गोदारा के नेतृत्व में आज गांधी पार्क से निकलने वाली जन संवाद रैली में जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई। आचार संहिता लगने के बावजूद रैली में शामिल वाहनों पर गहलोत सरकार की योजनाओं के पोस्टर लगाए गए। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन में खलबली मच गई और तुरंत मौके पर सदर थाना पुलिस ने कूकणा को आचार संहिता के दौरान मुख्यमंत्री की योजनाओं के पोस्टर हटाए जाने की हिदायत दी। दरअसल कूकणा जन संवाद रैली को लेकर पहले गांधी पार्क में प्रेस वार्ता रखी गई थी । इसी दौरान गश्त कर रही सदर थाना पुलिस ने पार्क के बाहर मुख्यमंत्री की योजनाओं के पोस्टर लगी गाडियां देखते ही पुलिस ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए वाहनों से ये पोस्टर हटाने को कहा जिससे मामला एकबारगी गर्मा गया। पुलिस की सख्ती देखते हुए सरकार की योजनाओं लगे वाहन आनन-फानन में गाडियों पर लगाए योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लगे वाहनो को वाहन चालक भगा ले गए। मौके पर मौजूद सदर थाने के उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के पोस्टर लगे वाहन चालक को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है। वाहन चालकों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com