
बीकानेर। बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास के भाई दुर्गाशंकर व्यास के एक कमेंट ने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया। उन्होंने जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और बीडीए सचिव अपर्णा गुप्ता को हटाने के लिए घर-घर हस्ताक्षर अभियान चलाने की बात लिख दी।
कमेंट पोस्ट होते ही जैसे ही किसी की नज़र पड़ी, तुरंत उसके स्क्रीनशॉट लिए जाने लगे और शेयर भी हो गए। देखते ही देखते यह कमेंट वायरल हो गया। हालांकि थोड़ी ही देर में यह कमेंट व्यास द्वारा डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक यह चर्चा का बड़ा विषय बन चुका था।
दरअसल, सोमवार को गोचर ओरण संरक्षण संघ राजस्थान से जुड़ी विभिन्न समितियों ने कलेक्टर से मिलकर गोचर भूमि अधिग्रहण का विरोध दर्ज कराया था। नगर विकास न्यास को बीकानेर विकास प्राधिकरण (BDA) में अपग्रेड करने के बाद शहर की परिधि करीब 35 किलोमीटर तक बढ़ गई है। इस विस्तार में सरेह नथानिया क्षेत्र की गोचर भूमि भी शामिल हो गई, जिस पर आपत्ति जताई जा रही हैं।