Share on WhatsApp

बीकानेर:शहर में सक्रिय हुआ बच्चा चोरी गिरोह, लालगढ़ स्टेशन से 5 माह की बच्ची अगवा, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

बीकानेर:शहर में सक्रिय हुआ बच्चा चोरी गिरोह, लालगढ़ स्टेशन से 5 माह की बच्ची अगवा, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

बीकानेर। शहर में बच्चा चोरी गैंग के सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है। ताजा मामला लालगढ़ रेलवे स्टेशन परिसर से सामने आया है, जहां एक टैक्सी में सवार महिला और पुरुष ने 5 माह की मासूम बच्ची को अगवा कर लिया।घटना 30 अप्रैल की शाम की है। बज्जू निवासी सुरेश अपनी पत्नी सुनीता के साथ कचरा बीनने गया था, जबकि उनका परिवार प्लेटफॉर्म नंबर तीन के पास डेरा डाले हुए था। इसी दौरान वहां एक टैक्सी आकर रुकी, जिसमें सवार महिला और पुरुष ने मौके का फायदा उठाकर उनकी 5 माह की बेटी अंजली को उठा लिया। उस समय अंजली की दोनों बड़ी बहनें पास ही सो रही थीं।जब सुरेश और सुनीता रात करीब 9.30 बजे लौटे, तो अंजली लापता मिली। काफी तलाश के बाद भी बच्ची का पता नहीं चलने पर उन्होंने रेलवे पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जीआरपी हरकत में आई और बच्ची की तलाश शुरू कर दी गई।पुलिस के अनुसार, संदिग्ध महिला-पुरुष बच्ची को लेकर पहले श्रीगंगानगर चौराहा पहुंचे और फिर वहां से फलोदी की बस पकड़ ली। जीआरपी की टीम अब फलोदी में उनकी तलाश में जुटी है।

घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और बच्चा चोरी गैंग के सक्रिय होने की आशंका के चलते आमजन में चिंता बढ़ गई है। घटना के बाद पुलिस ने भी लोगों से सतर्क रहने और किसी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *