जोधपुर।डांगियावास थानांतर्गत जयपुर हाईवे पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। इस सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई जिनमें 3 लोगों ने तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 2 लोगों ने देर रात उपचार के दौरान और एक घायल ने सोमवार अलसुबह दम तोड़ दिया।डांगियावास पुलिस के अनुसार हादसा देर रात करीब 2 बजे जयपुर-जोधपुर रोड का है जहां ब्यावर जा रही बोलेरो ट्रेलर में जा घुसी। हादसे के समय सड़क निर्माण कार्य चलने के कारण ट्रैफिक वन लेन में चल रहा था। जिसके चलते रात को बोलेरो तेज गति से ओवरटेक करने के चक्कर मे ट्रेलर से जा घुसी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मृतकों के शव निकालने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।हादसा इतना भयानक था कि मौके पर दो जनों के अंग कट गए। वहीं एम्बुलेंस देरी से पहुंचने के कारण भी घायलों को समय पर उपचार नहीं मिल सका। ऐसे में निजी वाहन से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। बोलेरो में कुल 7 लोग सवार थे। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 गम्भीर रूप से घायलों को पुलिस ने एमडीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां रात को ट्रॉमा पहुंचते ही 2 घायलों ने दम तोड़ दिया। जबकि 1 घायल की सोमवार अलसुबह दम तोड़ दिया।