बीकानेर। इन्द्रा कॉलोनी निवासी एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर बीती रात आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों ने युवक को फंदे पर लटका देखा तो उसे नीचे उतारकर हॉस्पिटल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि इन्द्रा कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय नंदकिशोर पुत्र भीखमचंद ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द किया फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जानकारी जुटा रहीं हैं।