बीकानेर।शराब के पैसे नहीं देने पर एक युवक और उसके भाई पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला बोल दिया। मारपीट में बीच बचाव करते युवक के पिता की इस मारपीट में मौत हो गई।मारपीट की यह घटना व्यास कॉलोनी थाना इलाके के गांव रिड़मलसर की है। इस मारपीट में मेघवालों के बास में रहने वाले 75 वर्षीय शमशुद्दीन की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कप्तान खान पुत्र शमसुद्दीन का गांव के कुछ युवकों के साथ शराब के लिए पैसे मांगने पर विवाद हो गया था। विवाद के बाद कैलाश अफरोज अभिषेक ने कप्तान खान को देख लेने की धमकी दी। तीनों आरोपियों ने रिडमलसर में स्थित स्कूल के पास आरोपियों ने कप्तान खान को घेर कर मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने आए उसके पिता, भाई संजय खान के साथ आरोपियों ने मारपीट की। मारपीट में शमसुद्दीन के अंदरूनी चोटें आई हैं और उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया। जे एंड वी सी थाना पुलिस ने मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।