


बीकानेर ।राजस्थान में अपराधियों के खिलाफ प्रशासनिक सख्ती के उदाहरण सामने आने लगे हैं। उत्तर प्रदेश के योगी मॉडल की तर्ज पर बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ के सुरजनसर गांव में दो मासूम बहनों के साथ दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि पर बने उसके अवैध अड्डे को ध्वस्त कर दिया।।आरोपी ने गांव की करीब 50 बीघा गोचर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। इसी भूमि पर उसने पक्के मकान, दुकान और ठिकाना बना रखा था। हैरान करने वाली बात यह है कि इसी अड्डे पर उसने दो नाबालिग बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाया था।घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश था और लगातार प्रशासन से मांग की जा रही थी कि आरोपी के ठिकाने को हटाया जाए और गोचर भूमि को मुक्त करवाया जाए।मंगलवार सुबह तहसीलदार कुलदीप मीणा के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला सुरजनसर गांव पहुंचा। मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था।इसके बाद सरकारी जमीन पर बने आरोपी के मकान और दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। स्थानीय प्रशासन की यह कार्रवाई न केवल न्याय की दिशा में एक ठोस कदम है बल्कि राज्य में अपराधियों के मन में भय और आम जनता में विश्वास लौटाने का प्रयास भी है। अगर इसी तरह की अपराधियों में सख्ती लगातार जारी रही, तो राजस्थान में भी ‘कानून का राज’ मजबूत हो सकता है।