
बीकानेर। मॉर्डन मार्केट स्थित मॉर्डन कैफे में हुक्का बार संचालित करने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोटगेट पुलिस के एसआई गौरव बोहरा की रिपोर्ट के अनुसार, कैफे में हुक्का परोसे जाने की सूचना पर छापेमारी की गई। जांच के दौरान टेबल पर हुक्के का सामान मिला, जिसे रोहन मोदी नामक शख्स तंबाकू उत्पादों की सहायता से तैयार कर रहा था।जब पुलिस ने हुक्का बार संचालित करने के वैध लाइसेंस की मांग की, तो कैफे संचालक के पास कोई अधिकृत अनुमति नहीं पाई गई। सार्वजनिक स्थान पर हुक्का परोसना कोटपा एक्ट की धारा 4ए/21ए के तहत दंडनीय अपराध होने के चलते पुलिस ने हुक्का सामग्री जब्त कर ली। साथ ही, रजनी हॉस्पिटल के पास जस्सूसर गेट के बाहर रहने वाले रोहन मोदी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।