बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बिग्गा बड़ा बास रामसरा के बीच हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। हादसे में बस और ट्रक की आमने सामने की टक्कर हुई हैं। हादसा इतना भीषण था की बस ड्राइवर सांवतसिंह पुत्र जुगल सिंह ट्रक खलासी 30 वर्षीय शाह मोहम्मद पुत्र अमीर खान की मौके पर ही मौत हो गयी । हादसे की सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ सीआई वेदपाल शिवराण सहित पूरी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस हादसे में 22 जने घायल बताए जा रहे है। बतायाा जा रहा हैं कि स्लीपर बस जयपुर से बीकानेर आ रही थी व ट्रक जयपुर की ओर जा था। इस सड़क हादसे के कारण हाई वे जाम हो गया था जिसे क्रेन की मदद से खुलवाया गया है।