


बीकानेर/देशनोक: श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास देशनोक के प्रांगण में आज प्रातः 10:00 बजे एक अहम चुनाव मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग की अध्यक्षता सर्वसम्मति से सीता दान बारठ को सौंपी गई।सीता दान बारठ की अध्यक्षता में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। चुनाव परिणाम अनुसार, बादल सिंह को श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास देशनोक का अध्यक्ष,शंकर दान चारण उर्फ दीपू को सचिव, तथा सीता दान बारठ और गिरिराज देपावत को उपाध्यक्ष चुना गया।इसके अतिरिक्त मागीदान चारण, शंकर दान चारण विजयदान चारण, लक्ष्मण दान चारण, मेघदान चारण और कमेर दान चारण को सदस्य नियुक्त किया गया।चुनाव के उपरांत सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मां करणी के पवित्र मंदिर में पहुंचकर अपने पद की गोपनीयता की शपथ ली और प्रन्यास के प्रति निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।