बीकानेर। कोटगेट थाना इलाके में 24 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौतीना कुआं मिनर्वा सिनेमा के पीछे रहने वाले 24वर्षीय युवक गौतमसिंह पुत्र स्वतंत्र सिंह ने आज सुबह घर में बने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची कोर्ट गेट थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। मृतक बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र बताया जा रहा है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल कोर्ट गेट थाना पुलिस पुलिस मामले की जांच कर रही है।